अटल चौक निर्माण का स्थल परिवर्तन की मांग , सतनामी सूर्यवंशी समाज ने तहसीलदार व सीएमओ को सौपा ज्ञापन
शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे
पामगढ़। नगर में अटल चौक निर्माण के लिए नगर पंचायत के द्वारा प्रस्तावित स्थान को परिवर्तन की मांग को लेकर सतनामी समाज ने तहसीलदार और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।
समाज के पदाधिकरियो के मुताबिक उक्त स्थल पर पूर्व से ही श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी (प्रथम विधायक पामगढ़ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) चौक पामगढ़ के समीप अटल चौक एवं प्रतिमा स्थापना प्रस्तावित है. पामगढ़ क्षेत्र के लोगों के मांग पर तात्कालीन मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के द्वारा घोषणा की गई थी तथा सतनामी सूर्यवंशी समाज तहसील ईकाई पामगढ़ के मांग पर तात्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पामगढ़ (कुटराबोड़) आगमन पर 20 दिसबर 2024 को जांजगीर मोड़ को स्व श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक के नाम से घोषणा किये थे और चौक निर्माण के लिए कलेक्टर जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 28/12/2020 को राज्य सरकार को पत्र भी जारी किया गया था और घोषणा के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ द्वारा उक्त चौक से सूचना बोर्ड लगाने का पत्र 12/01/2024 को अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण व उप संभाग पामगढ को पत्र जारी किये थे। और सत्र 2003 से उक्त चौक को स्व. बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक के नाम से लोग जानते है तथा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को उक्त चौक में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहरण का कार्यक्रम सतनामी सूर्यवंशी समाज द्वारा स्व.बहोरिक लाल सूर्यवंशी के याद में किया जाता है, और उक्त चौक आम लोगों एवं सतनामी सूर्यवंशी समाज के भावनाओं से जुड़ा हुआ है.
इसके बाद भी वर्तमान में नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा उक्त स्थल पर अटल परिसर निर्माण एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति प्रदाय कर स्थापना कार्य का 15 अक्टूबर 2024 का टेंडर जारी किया गया है। इस समाज के लोगों में आक्रोश है. एक ही स्थान पर दो महापुरुषों का मूर्ति स्थापना एवं चौक का नामकरण नहीं किया जा सकता। और इसे जन विरोधी बताते हुए नगर पंचायत पामगढ़ का प्रस्ताव एवं अटल बिहारी बाजपेयी जी के मूर्ति निर्माण के प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग प्रशासन से की है।

