उपसरपंच संगठन महासमिति के जिला उपाध्यक्ष बने घनश्याम दास महरा

अनूपपुर। उपसरपंच संगठन महासमिति की कामकाजी बैठक केवई नदी बैरियल के पास संपन्न हुई बैठक में अनूपपुर जनपद पंचायत एवं कोतमा जनपद पंचायत तथा जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत के उपसरपंच हुए सम्मिलित, उपसरपंच संगठन महासमिति के संचालक प्रभाकर तिवारी के आदेशानुसार बैठक में सर्वसम्मति से अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दास महरा को बनाया गया ग्राम पंचायतों से आए उपसरपंचों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी बता दे कि घनश्याम दास सरल सहज स्वभाव के धनी हैं तथा हमेशा संगठन के कार्यो के पुरी सक्रियता से करते आ रहे हैं वहीं अपने ग्राम पंचायत में ही जनता की समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए।

जनता की समस्या का समाधान करवाते हैं वहीं उपसरपंच संगठन के संचालक प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी से संगठन को बहुत ही अपेक्षा है कि आप संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए।

संगठन को बढ़ाने का कार्य करेंगे तथा नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई प्रेषित की उपसरपंच संगठन महासमिति से जुड़ने के लिए संपर्क करें:- संचालक प्रभाकर तिवारी (मो.नं.9755737711) अनुपपुर जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दास महरा मोबाइल नंबर-(091311 64039) पर फोन कर के आप उपसरपंच भाई उपसरपंच संगठन महासमिति संगठन से जुड़ सकते हैं।

बैठक में मुख्य रूप से उपसरपंच संगठन महासमिति संचालक प्रभाकर तिवारी, रामानुज मिश्रा सेवानिवृत्ति पीसीओ संरक्षक,शंकर सिंह संरक्षक, सुरेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष शहडोल पत्रकार अखिलेश कुमार शर्मा संरक्षक, जयप्रकाश सिंह प्रभारी

जिला अनूपपुर ,नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दास महारा, ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा श्याम मुरारी शर्मा, त्रिपुरारी कुशवाहा,राजेंद्र सिंह पाव, कृष्ण कुमार जायसवाल, राम लखन त्रिपाठी, गुलाबचंद गुप्ता रोहित कुमार जायसवाल,  गंगा चौधरी, आकाश सोनी, दिलीप शुक्ला सहित भारी संख्या में उप सरपंच उपस्थित हो कर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दास महरा को बधाई दी।

इन्हें भी पढ़े