नगर में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक लोगों सहित घरों में घुसकर मवेशियों पर भी कर रहे हैं हमला

बिजुरी। कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी सहित समस्त भिन्न-भिन्न वार्डों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ा है। जिससे नगरवासी एवं उनके पालतू मवेशी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंकी हमलों का शिकार बनते जा रहे हैं।
नगर के भिन्न-भिन्न गली-गलियारों सहित चौक-चौराहों एवं टोला मोहल्लों में झुण्ड बनाकर, विचरण करने वाले यह आवारा श्वान, स्थानीय लोगों सहित आवागमन करने वाले राहगीरों एवं घरों में घुसकर पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं।
वार्ड क्रमांक-01 निवासी युवक को कुत्तों ने किया गम्भीर घायल-
रविवार 14 अप्रैल कि रात्रि लगभग 10 बजे वार्ड क्रमांक 01 स्थित स्टाप काॅलोनी निवासी राकेश शुक्ला उर्फ नानबाबू बिजुरी रेलवे स्टेशन से पैदल घर कि तरफ जा रहा था। जिसे मार्ग में सरास्वती शिशु मंदिर समीप संचालित मांस-मटन कि दुकान के पास दर्जनों कि संख्या में बैठे आवारा कुत्तों ने एक साथ हमला कर, गम्भीर रुप से घायल कर दिया। जिसका उपचार जारी है।
बीते दिवस अलग-अलग घरों में घुसकर मवेशियों पर किए थे हमला-
क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुए आवारा श्वानों के आतंक का आलम यह है कि बीते माह पूर्व वार्ड क्रमांक 01 स्थित मौहरी में रहने वाले दो अलग-अलग घरों में घुसकर, आतंक का पर्याय बन चुके इन आवारा कुत्तों ने पालतू मवेशियों को नोच-नोचकर अपना निवाला बना लिया था। जिस पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय निकाय प्रशासन से। बढ़ते आवारा कुत्तों कि संख्या में रोकथाम लाने के लिए उचित ठोस कदम उठाने का मांग किया गया था।
आवारा कुत्तों के रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन उठाए आवश्यक कदम-
नगरक्षेत्र में एकाएक आवारा कुत्तों कि संख्या में इजाफा जिस कदर बढ़ा हुआ है।
और उन आवारा कुत्तों का आतंक क्षेत्र में जिस तेजी से लगातार बढ़ते जा रहा है।
निश्चित तौर पर यह गम्भीर चिंता का विषय है। स्थानीय निकाय प्रशासन को इस मसले पर गम्भीरता से संज्ञान लेने कि आवश्यक्ता है।
जिससे नगर क्षेत्र में एकाएक बढ़े आवारा श्वानों के आंतक से नगरवासियों को निजात मिल सके।