पामगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय ऋण मेला का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। गुरुवार विकासखंड पामगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन बिहान के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय ऋण मेला का अयोजन किया । कलेक्टर जांजगीर चाम्पा आकाश छिकारा गोकुल कुमार रावटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत पामगढ़ सीईओ मणिशंकर कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था, जिसमे विकासखंड अंतर्गत समूहों बैंक लिंकेज के तहत बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृति / वितरण , मुद्रा योजना , एसबीआई स्वयं सिद्धा योजना अन्य योजनाओ से व्यक्तिगत / हाउसिंग / खाद्य प्रसंस्करण / वाहन ऋण इस प्रकार कुल 176 प्रकरणों पर 632.36 लाख ऋण स्वीकृति पत्र / चेक वितरण बैंक द्वारा किया गया।
साथ ही विभाग द्वारा पीएम मुद्रा, आयुषमान भारत, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन, पीएम विश्वकर्मा, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग , खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गोकुल कुमार रावटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर , जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष पामगढ़ श्रीमती कल्याणी सीताराम यादव, जनपद सभापति पामगढ़ रमेश खरे , विधायक प्रतिनिधि घासीराम चौहान , पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष लहरे , गुलाब सिंह चंदेल , लीड बैंक जांजगीर से पी डहरी , जिला व्यापार उद्योग केंद्र जांजगीर से जिला प्रतिनिधि , वित्तीय साक्षरता योजना से जिला प्रतिनिधि , जिला मिशन प्रबंधक उपेन्द्र कुमार, प्रभारी डीपीएम रेशम लाल नामदेव , जनपद पंचायत पामगढ़ सीईओ मणिशंकर कौशिक, विकास विस्तार अधिकारी मुकेशपुरी गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम पामगढ़ सुनील कुमार बरमैया, एसी इतवार सिंह कंवर, के साथ साथ कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, सभी बैंको के बैंक शाखा प्रबंधक , एवम् योजना अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी/ कर्मचारी / सामुदायिक संवर्ग, 500 से अधिक समूह की दीदीयां, स्थानीय जनप्रतिनिधि/ जनसमुदाय की गरिमामय उपस्थित रही l
उक्त कार्यक्रम में समूह के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम , मेरी कहानी मेरी जुनाबी , के माध्यम से योजना के बारे अपनी सफलता की कहानी प्रस्तुत किये गए l कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समूह सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया l मंच का संचालन रामखिलावन दिनकर सचिव ग्राम पंचायत भिलौनी के द्वारा किया गया l