बाबा गुरुघासीदास जी के दर्शन करने गिरौदपुरी धाम पहुँच रहें श्रद्धालु, सतनामी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी श्रद्धालुओं को खिला रहें प्रसाद, प्रशासन की चौकस है व्यवस्था

(भानु प्रताप साहू)
KASDOL। मनखे मनखे एक सामान का संदेश देने वाले बाबा गुरुघासीदास (Baba Gurughasidas) की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें जिले सहित देशभर के कोने कोने से बाबा गुरुघासीदास जी (Baba Gurughasidas Ji)के अनुयायी गिरौदपुरी धाम (Giraudpuri Dham) पहुँचकर मत्था टेकते हैं, इस बार गिरौदपुरी धाम में मेला 04 मार्च से 06 मार्च तक लगा हुआ हैं (State Governance) राज्य शासन के द्वारा चाक चौबंध ब्यवस्था किया गया है। जगह जगह निःशुल्क भोजनालय ,सभी रास्तों में पार्किंग, सुलभ पेयजल, आवागमन की साधनों सहित सभी सुविधाएं दर्शनार्थियों को मिल रहा है। प्रथम दिवस सभी दर्शनीय स्थलों में श्रद्धालु दर्शन करते रहे,जमीन लोटने वालों के लिये मुख्य गेट से मंदिर तक चटाई एवं बरेकेटिंग कर सुरक्षा सुलभता बनायी गयी है।
“सतनामी कल्याण समिति ने की निःशुल्क भोजन की व्यवस्था”
आपको बता दें कि (Gurughasidas Chowk of Kasdol) कसडोल के गुरुघासीदास चौक में (Satnami Employee) सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल के द्वारा मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है, गौरतलब है कि सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्य जिनके द्वारा आपसी चंदा एकत्रित कर बाबा के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था किया गया। जिसमे बाबा जी के दर्शन करने पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध हो रहा है। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु यहाँ भोजन अवश्य करें।
“बाबा के दर्शन करने पहुँच रहें अनुयायी”
धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल गिरौदपुरी में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग बाबा का एक झलक पाने घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ हो नहीं अपितु पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। जिसके कारण मुख्य मंदिर में भारी भीड़ लगी हुई है। लोग बाबा का एक झलक पाने घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और श्रद्धा से दर्शन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गिरौदपुरी में कुतुब मीनार से ऊंचा जैत खाम का निर्माण किया गया है जिसमें सप्तमी तिथि अर्थात इस वर्ष गुरुवार 6 मार्च को समाज के धर्म गुरु द्वारा पालो चढ़ाया जाएगा जिसका दर्शन करने के बाद लोग वापस लौट जाते है।
“समिति में यह शामिल”
सतनामी कल्याण समिति में मुख्यरूप से अध्यक्ष विनोद कुमार चेलक, उपाध्यक्ष रामचरण खूंटे, सचिव सुनिल कुमार चेलक, कोषाध्यक्ष राजकुमार महिलांगे,सह सचिव वीरेंद्र कुमार चेलक , मीडिया प्रभारी मिथलेश घृतलहरे, राजमहंत सी आर टंडन, संरक्षक पी एल टंडन डॉ सुरेन्द्र दिव्यकार, ब्रांच मैनेजर रोहित बंजारे यूको बैंक , यशवंत महिलांगे, कमलेश धीरहे विशेष योगदान रहा है।