रूखमणी विवाह पर झूम उठे श्रद्धालु, ग्राम पीसीद में चल रहा श्रीमद्भागवत कथा

कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में आयोजित भागवत कथा के बीच रूखमणी मंगल के अवसर पर श्रद्धालु जन झूम उठे।
ज्ञात हो कि समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में दूजन लाल पटेल की स्मृति में पटेल परिवार द्वारा संगीत मय भागवत कथा का आयोजन 13 अप्रैल से किया गया है जिसमें शुक्रवार को कृष्ण रूखमणी विवाह की कथा को बलोदाबाजार से पधारे आचार्य बलदेव प्रसाद मिश्रा ने उपस्थित श्रोताओं को अपनी अमृत मय वाणी से सुनाकर आनंदित किया।
इस बीच कृष्ण रूखमणी विवाह पर श्रोताओं ने झूम उठे। विदित हो कि भागवत कथा में ग्राम पंचायत पिसीद सहित आस पास गांव से श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में पहुंच कर कथा का रसपान कर रहे हैं।