श्रीराम रामनवमी पर ग्राम बगार में निकली भव्य शोभायात्रा, झांकी रही आकर्षण का केंद्र

(रौनक साहू)
कसडोल। विकासखंड के ग्राम बगार में राम नवमी पर ग्राम प्रमुख इन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमे ग्राम के सभी महिलाएं एवं बहनें साथ ही ग्राम के छोटे छोटे बच्चो द्वारा राम लखन जानकी एवं हनुमान की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभायात्रा अटल चौक से शुभारंभ होकर माहामाया मंदीर तक निकाली गई।
इस दौरान मांदर की थाप पर लोग झूमते गाते हुये नजर आए। शोमायात्रा समापन पर सभी भक्तो को खीर-पुरी प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से नीलेश शर्मा, राजेन्द्र यदु, ओम शर्मा, अच्छेलाल, रमेश, सहेत्तर लाल, उमेद सिंह, केजराम, आत्माराम, ईसार सिंह, जयलाल (गुरुजी), दबंग तिलक, राजा, सुरज, तिरथ, जयलाल, राजकुमार राम प्रसाद, जगेश, सुखदेव, सोनू, दुकालु यदु धनेश्वर, कुमोद, कुंजिया बाई, गायत्री, कुंती, नीलम, रमिना, किरन, भारती, ज्योति किरण, देवकुमारी, निता, प्रमिला बबली मौजूद रहें।