करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने मनाया गुरुदेव का जन्मदिन

(संजीत सोनवानी)

पौराधार/राजनगर कालरी। पूरे ब्रह्मांड में मात्र एक पूर्वज मुक्ति धाम करौली शंकर महादेव धाम कानपुर के पूज्नीय गुरुजी डॉ. संतोष सिंह भदौरिया जी का 4 अगस्त को जन्म दिवस है,इस जन्मदिन के अवसर पर कोयलॉचल क्षेत्र और आसपास क्षेत्रों के जुड़े भक्तों ने पौराधार क्षेत्र के डूमर कछार बसाहट एवं अन्य बसाहट में आदिवासी वर्ग के कोडाकू,कुड़कु ,बैगा एवं पाव जाति के परिवारों के बीच जरूरतमंदों के घर -घर जाकर प्रसाद स्वरूप मिष्ठान एवं बरसात के मौसम में लोगों को बारिश से राहत मिल सके इसके लिए छाता का वितरण गुरुदेव जी के जन्म दिवस के अवसर पर भक्तों/शियों के द्वारा किया गया।

करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने मनाया गुरुदेव का जन्मदिन
करौली शंकर महादेव धाम के भक्तों ने मनाया गुरुदेव का जन्मदिन

इस अवसर पर दरबार से दीक्षित भक्त एवं दरबार से जुड़े हुए भक्तों ने कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था बनाई,विशेष बात यह रही कि लगातार हो रही बारिश के बीच भी बस्तियों में जाकर भक्तों ने सामग्री का वितरण कर गुरुदेव का जन्मदिन समाज के अत्यंत पिछड़े व्यक्तियों के बीच जाकर मनाया।

यह कार्यक्रम दरबार की दीक्षित भक्त श्रीमती हनी चौरसिया के नेतृत्व में संपन्न किया गया,इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में डॉ.सुनील कुमार चौरसिया,नलिनी रंजन महाता,उर्मिल शर्मा,मंजू देवी,अनूप सिंह,अमित चौरसिया,मीना देवी,सीता चौरसिया,जितेंद्र चौहान,रवि सिंह,सुषमा चौहान,दीपिका चौहान,हर्षागिनी खत्री,आकांक्षा पात्रों,अशोक वर्मा,संजीत दुबे,जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी,सुरेश यादव,सागर खत्री,अंकुश सिंह,आकास पात्रों,आभास पात्रों,गौरव महात्ता,सम्मान,शुभ नन्हे भक्तों में हर्षित और अद्विक ने भी आज के आयोजन में अपनी सहभागिता की।

जरूरतमंदों के बीच दरबार के भक्त पहुँचकर अपने आप को हर्षित महसूस कर रहे थे और गुरुदेव जी के जन्मदिन को गरीबों के बीच पहुंचकर मनाने में दरबार के भक्तों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे अपने जीवन के सुखद अनुभवों में से एक अनुभव बताया।

इन्हें भी पढ़े