तीन दिवसीय भंडार पूरी मेला एवं अन्य सामाजिक मुद्दों के संबंध में गुरु गद्दीनसीन राजा गुरु बालदास साहेब से हुई चर्चा

(नीलकमल आजाद)

पलारी।  आज भंडारपूरी में तीन दिवसीय मेला के संबंध में ( Gurugaddinseen Raja Guru Baldas Saheb) गुरुगद्दीनसीन राजा गुरु बालदास साहेब से चर्चा किया गया। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान में समाज के ऊपर अनेक प्रकार से घटनाएं घट रही है जिस पर समाज के लोगो के द्वारा बाबा जी को अवगत कराया गया। बाबाजी ने समाज को संगठित होकर साथ लड़ने की बात कही। इसी क्रम में बाबाजी के द्वारा सभी जिलों में दौरा किया जा रहा है। जल्द बलौदा बाजार जिले में भी जिला स्तरीय सामाजिक बैठक होगी। बाबाजी के अगुवाई में समाज के सभी कर्मचारी, अधिकारी राजमहंत, भंडारी, छड़ीदार, एवं सामाजिक व्यक्तियों का राष्ट्रीय सम्मेलन गिरौदपुरी में जल्द किया जाएगा। चर्चा में मुख्य रूप से राजा गुरु बालदास साहेब, सोमेश साहेब, संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय, प्रगतिशील सतनामी समाज के युवा उपाध्यक्ष दिनेश लहरे, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलकमल आजाद, अभिषेक नोर्के एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

इन्हें भी पढ़े