जिला स्तरीय कल्चरल एग्जीबिशन एक्टिविटी कंपीटिशन का हुआ आयोजन, 06 प्राथमिक शालाओ के प्रतिभागी बच्चो ने लिया भाग

(मानस साहू)

KASOL। जिला स्तरीय कल्चरल एग्जीबिशन एक्टिविटी कंपीटिशन का आयोजन समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधन में पीएमश्री शासकीय उच्च . माध्य. विद्यालय लवन में आयोजित किया गया।

जिसमे बलौदाबाजार जिले से छः प्राथमिक शालाओ के प्रतिभागी बच्चो ने भाग लिया। जिसमें प्राथमिक शाला डोंगरीपारा भानपुर, प्राथमिक शाला बरपाली रोड टुंड्रा, सुनसुनिया, सुरखी ,मुड़पार, छड़िया शामिल है। कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ की राज्य गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार से शुरुवात हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, ख़ुर्शी दौड़, मटका फोड़, कविता वाचन, भाषण 50 मीटर दौड़ व फुगड़ी प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें सभी स्कूलों के प्रतिभागी बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पीएमश्री स्कूल डोंगरीपारा के दामिनी यादव ने जलेबी दौड़ में द्वितीय स्थान व 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर व भूमिश्वेता विश्वकर्मा ने कविता वाचन में द्वितीय स्थान प्राप्त, फुगड़ी में छगेश्वरी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है ।
पी . टी. शिक्षक अंतराम कैवर्त्य के मार्ग दर्शन में सभी बच्चों ने उत्साह के साथ खेल का मनोरंजन किया। साथ ही प्रधान पाठक हीरालाल साहू व सहायक शिक्षक ललित कुमार साहू ने सभी बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत मे विजेता प्रतिभागी बच्चो को मोमेंटो व सभी खेलों में शामिल होने वाले बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया गया।

इन्हें भी पढ़े