जांजगीर जिले में कुपोषण को कम करने जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जांजगीर चांपा जिले में होटल ग्रीन पार्क मे दलित अधिकार अभियान, NCCM, संगठन की ओर से कुपोषण को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में बच्चों, और महिलाओं के पोषण के संदर्भ में पिछले वर्ष के सर्वेक्षण के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक एंव बलौदाबाजार जिले के कसडोल, पलारी बलौदाबाजार, सिमगा , ब्लॉक मे आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्य शैली / भवन कि स्थिति, पर चर्चा विमर्शों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्दो की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी का विचार लिया गया सम्मेलन को संचालित सर्वप्रथम दलित अधिकार अभियान संगठन के जिला समन्वयक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विभिषन पात्रे ने संगठन के बारे जानकारी दिया एंव कार्यक्रम को संबोधित किए।

दलित अधिकार अभियान संगठन के जिला अध्यक्ष गोविन्द पटले ने कुपोषण को कम करने एंव लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को संबोधित किया गया, महिला एंव बाल विकास विभाग से जिला परियोजना अधिकारी अनिता अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कुपोषण को कम करने के लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

जिला सखी वन स्टाप सेंटर के जिला समन्वयक निशा खान ने कुपोषण को जोड़ते हुए महिलाओं के उपर हो रहे हिंसा को रोकने और जानकारी देने के साथ लोगों को जागरूक किये साथ ही भाजपा के जिला मंत्री  अनुराधा शुकला ने कुपोषण से लोगों को जागरूक करने के साथ सरकार से कुपोषण को लेकर चर्चा करने के साथ लोगों को संबोधित किए साथ ही NCCM संगठन रायपुर से विश्वास त्रीपाठी ने संगठन के बारे जानकारी देते हुए सर्वेक्षण के रिपोर्ट लोगों के समक्ष जानकारी दिया गया।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत रत्नाकर, आमना बेगम, संजय तुरकाने, सुशीला जोशी, दया यादव,जनपद सदस्य कोमल प्रसाद सिंगसर्वा, परूषोत्तम कानुनी मार्गदर्शन केन्द्र से एंव भरत चक्रधारी अधिवक्ता जांजगीर, साथ ही भारी संख्या में मितानीन दीदी, उपस्थित रहें।

पामगढ़ के सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम 

इन्हें भी पढ़े