आज 7अक्टुबर को संडी बंगला में डीजे डांस प्रतियोगिता 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। विकास खंड ग्राम मुड़पार संडी बंगला में आज सोमवार को नवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक नवयुवक गणेश उत्सव समिति के तरफ से डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन आज 7अक्टूबर सोमवार रात्रि 8ब जे से रखा गया है।

जिसमें सामुहिक प्रथम बिस हजार रुपये दि्तीय पंद्रह हजार रुपये तृतीय दस हजार रुपये चौथा पाच हजार रुपये पांचवा पच्चीस सौ युगल एवं एकल प्रथम 8880र, दुसरा 5555 रूपये तीसरा 3333 चौथा 2222 पाचवा 1111 रूपये पुरस्कार राशि रखा गया है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कसडोल विधानसभा विधायक संदीप साहू होंगे।

इन्हें भी पढ़े