श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय हुआ डूमरकछार

संजीत सोनवानी/संवाददाता
डूमरकछार/पौराधार । आज मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मे संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ जिसमे पीएम नरेन्द्र मोदी ने ”प्राण प्रतिष्ठा” का अनुष्ठान किया इस अवसर पर डूमरकछार नगर परिषद राममय हुआ नगर मे विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमे शोभायात्रा,कलश यात्रा एवं भजन किर्तन शामिल रही। कार्यक्रम के श्रृंखला मे प्रात:10 बजे वार्ड क्रं 02 से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पूरे नगर भ्रमण किया गया।वही समय प्रात: 11बजे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम मुख्य पण्डाल परिसर मे भक्तजन,वरिष्ठजनो द्वारा देखा व सुना गया।

श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय हुआ डूमरकछार
श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय हुआ डूमरकछार कायाकल्प अभियान के तहत सडक निर्माण कार्यो का हुआ भूमि पूजन

इस पुनीत अवसर पर मुख्य पण्डाल पौराधार मे मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य, रामदास पुरी जिला अध्यक्ष भाजपा/पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य ,डॉ.सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता,सभापति जीतेंद्र चौहान,रवि सिंह,विड्डू कृष्णानंद शर्मा,डॉ.महेश चौहान,रंजीत कुमार वर्मा,पार्षदगण राकेश दीवान,चंदा देवी महरा,पार्वती सिंह गोंड,विजेंद्र देवांगन के आतिथ्य मे कायाकल्प अभियान के तहत नगर परिषद के विभिन्न सड़कों के निर्माण (कायाकल्प/सुदृढ़ीकरण) कार्य का भूमि पूजन किया गया इसके उपरांत मुख्य पण्डाल परिषर में विविध धार्मिक आयोजन,भजन कीर्तन कर कार्यक्रम का समापन किया गया एवं भोग-प्रसाद वितरण किया गया ।

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विविध धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

उक्त समारोह अवसर पर प्रेमचंद यादव,धर्मेंद्र सिंह,बृजमोहन सिंह गहरवार,राजेश कलशा, राजेश सिंह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, शिवपूजन चौहान, सानू शासमल, सुजीत पांडे,शिव मिश्रा,कमलेश चतुर्वेदी अशोक वर्मा, दिवाकर सिंह, संजीत दुबे,राजेन्द्र महरा ,कृष्णा मूर्ति पात्रों,एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे , नगर की महिलाएं बेटी,समाजसेवी,परिषद के अधिकारी,कर्मचारी नगर के आसपास से पहुंचे भक्तजन बडी संख्या मे उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े