डॉक्टर रविशंकर अजगल्ले को बनाया गया बीएमओ, बीएमओ बनते ही स्टॉफ ने दी बधाई, व्यवस्थाएं होगी दुरुस्त

(रौनक साहू)
कसडोल। लगातार सुर्खियों में रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल का नया बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगल्ले को बनाया गया है। डॉ.अजगल्ले की नियुक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एमपी महेश्वर ने किया है, खबर शतक.इन से चर्चा में डॉ अजगल्ले ने कहा कि 30 बेड के अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात है की कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत 1 सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र,7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 43 उपस्वास्थ्य केंद्र आते है सभी जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा एवं सीएचसी में मरीजों के लिय वार्ड की समुचित सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया जायेगा। साथ ही जो कर्मचारी लेटलतीफी आएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मरीजों को उचित ईलाज मुहैया कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। जिससे हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।