जल गंगा संर्वधन अभियान को लगातार मिल रहा गति

(संजीत सोनवानी)
बरसात पूर्व नालियों कि भी हो रही साफ सफाई
बिजुरी। आगामी बरसात माह से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जल गंगा अभियान प्रारंभ कर, सूबे के सभी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित जलस्रोत जैसे तलाब, कुआं आदी को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का कार्य कराया जा रहा है। जिसका असर इन दिनों अनूपपुर जिला क्षेत्रांतर्गत बिजुरी नगरपालिका के भिन्न-भिन्न वार्डों में देखा जा रहा है। जहां नगरपालिका अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू सहायक राजस्व निरीक्षक लखनलाल पनिका, कमलेश त्रिपाठी द्वारा सभी नपा कर्मचारी के साथ नगर के भिन्न-भिन्न वार्डों में उपस्थित रहकर, सभी कुआं तलाब आदी आदी जलस्त्रोतों कि साफ सफाई करा, उन्हे सुरक्षित एवं संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बरसात के मौषम पश्चात भी इन जलाशयों में पानी भरा रह सके।
नालियों का भी कराया जा रहा है साफ-सफाई-
जल स्त्रोत के साधन कुआं तलाब इत्यादियों के साफ-सफाई के अतिरिक्त इन दिनों नगरपालिका अमला द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से विभिन्न वार्डों कि नालियों का भी साफ-सफाई कराया जा रहा है। जिससे बरसात का मौषम आरम्भ होने से पूर्व नालियों कि जमाहट समाप्त हो सके, एवं लोगों के दैनिक निस्तार सहित बारिस का पानी भी बिना अवरुध्द सुचारू प्रवाहित हो सके।
जल गंगा संर्वधन अभियान से मनुष्य सहित मवेशियों को भी होगा लाभ-
सूबे के मुखिया द्वारा संचालित जल गंगा संर्वधन अभियान प्राकृतिक एवं मानव निर्मित जल संसाधनों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का एक शानदार पहल है। इस पर यदी स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों ने रुचि लेकर गम्भीरता दिखाया तो निश्चित तौर पर आगामी समय में जल स्त्रोत वाली नहर, तलाब एवं कुआं इत्यादि जलाशय जल संचय के लिए एक बेहतर, स्थान (विकल्प) होंगे। साथ ही मनुष्य सहित मवेशी इत्यादी जन्तु भी इनका उपयोग कर सकेंगे।