बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव बनाये गए डॉ रोहित डहरिया, पार्टी का जताया आभार
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के मुख्य प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ (केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व पूर्व राज्य सभा सांसद बसपा ), डॉ सुरेन्द्र सिंह कलोरिया साहब (केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बसपा छत्तीसगढ़) के निर्देश पर श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ के सहमति से डॉ रोहित डहरिया को “प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़” का जिम्मेदारी दिया गया हैं । इसके पूर्व डॉ डहरिया जांजगीर चाम्पा जिले के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं, साथ ही पूर्व में जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा के उपाध्यक्ष व निवर्तमान लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहे हैं ।
महासचिव बनाए जाने पर दाऊराम रत्नाकर (पूर्व विधायक व स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा छत्तीसगढ़), श्रीमती लता गेडाम (स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा छत्तीसगढ़ ) हेमंत पोयाम (स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा छत्तीसगढ़), देवलाल सोनवंशी (प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ ) ओ. पी. बाचपेयी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ ), के डी टंडन (जोन इंचार्ज बसपा ), उपस्थित रहे। जिसके लिए पदाधिकारी कार्यकर्त्ता गण रोहित डहरिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
साथ इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए डॉ रोहित डहरिया ने अपने उच्च पदाधिकारियों व सभी कार्यकर्त्ता साथियो का आभार व्यक्त किया हैं।



