गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग पर नाली का पानी सडक पर

जानजोखिम डालकर गुजर रहे राहगीर

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर सडक एवं बडे बडे जानलेवा वाले सडक हमेशां सुर्खियों मे रहा है लेकिन सडक की मरम्मत के लिए शासन प्रशासन कुम्भकरणी गहरी नींद में सोये हुये नजर आ रहा है । गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग सडकों की हालत इस तरह जर्जर होकर जानलेवा गड्ढा बन गया है और नही लोक निर्माण विभाग ध्यान दे रहा नही नेता मंत्री ।विडंबना वाली बात यह की पहले गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर बडे बडे जानलेवा गड्ढे है और अब नाली का निकासी नही होने के कारण नाली का गंदा पानी सडक़ बाहर आकर रोड पर लबालब भर गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ही कटिनाई एवं परेशानियों का सामना करना पड रहा है।और नही सत्ताधारी पक्ष के जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और नहीं विपक्ष के लोग ।इस मार्ग पर आम जनता को भुगतना पड रहा है।और आये दिन बडे वाहन रोड पर खराब हो जा रहा है जिसके चलते गिधौरी शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतु पुल हमेशा जाम की स्थिति बना रहता है साथ ही साथ इस मार्ग पर रोज मोटर दुर्घटना होती रहती है।

जर्जर सडक़ पर चलना हुआ मुश्किल…

गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग की सडक़ सभी जगह जर्जर हो चुकी है लेकिन शासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढता जा रहा है।शिवरीनारायण जाने वाली सडको की हालत दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है इस बात से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ गया है विभाग को जानकारी होने के बाद सडको के प्रति उदासीनता रवैया बना हुआ है गिधौरी शिवरीनारायण सीमा क्षेत्रों में सडको की हालत बहुत ही बुरी हो चुकी है सडकें पुरी गड्डे हो गया है सडकों में बने गड्ढे से लोगो को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है आए दिन इन सडकों पर कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रही है।पैदल चलना मुश्किल हो गया है कई बार किया जा चुका है पेंच वर्क काम लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनो के बाद सडको की हालत जस की तस हो जाती है विभाग औपचारिकता पुरी करने के लिए मलहम पट्टी लगाया जाता है दो दिनो में उखडऩे लगता है और जानलेवा गड्ढा बन जाता है।

इन्हें भी पढ़े