छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया

(गौरव मिश्रा)
भैयाथान / पण्डित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान सूरजपुर में प्राचार्य चंद्रभूषण मिश्र के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 महोत्सव के अवसर पर ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ में कमलेश कुमार खूंटे अतिथि व्याख्याता हिन्दी ने समस्त विद्यार्थियों को यातायात नियम और ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व और उसके उपयोग की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
तत्पश्चात NSS प्रभारी चोल साय ने बताया कि जो भी व्यक्ति वाहन चालक है उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है और यातायात के नियमों का पालन करना जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है, जिसका निर्वाहन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। इस शिविर में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया। इस शिविर में आरटीओ कार्यालय की टीम से दीपक गुर्जर, संतोष कुमार राजवाड़े एवं उनके साथियों के सहयोग से 46 विद्यार्थियों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया गया। इस शिविर को संपन्न कराने में महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ की महती भूमिका रही। प्राचार्य मिश्रा ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को नए ड्राइविंग लाइसेंस हेतु बधाई दी है। साथ ही सड़क यातायात संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की है।