डिएसपी अमृत खुजूर शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला जर्वे के शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

नव प्रवेशित बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का किया वितरण
(नीलकमल आजाद)
बलौदाबाजार। जिला डिएसपी अमृत खुजूर आज शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय जर्वे में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। डिएसपी खुजूर ने पहली बार स्कूल आने वाले नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को नये शिक्षा सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात कानून के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोई नाबालिग वाहन चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत नाबालिग बच्चे के पालक के उपर जूर्माना लगेगा जिसमें 25000 रुपये तक का जुर्माना व तीन महीने का सजा का प्रावधान रखा गया है, यदि नाबालिग बच्चा बिना लायसेंस के वाहन चलाते हुए कोई एक्सीडेंट कर देता है जिसमें किसी व्यक्ति की मृत्यु या गंभीर चोट होती है तो पालन के साथ ही नाबालिग बालक के उपर भी अपराध दर्ज होगा। इन सभी नियमों का ध्यान रखना है । मन लगाकर पढऩे एवं अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल में खेलना भी है, पढऩा भी है और अन्य गतिविधियों में शामिल भी होना है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अच्छे से अध्ययन-अध्यापन का कार्य करेंगे तो बच्चों का भविष्य बनेगा। उन्होंने शिक्षकों को अच्छी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाने कहा।डिएसपी ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव में शामिल स्कूल समिति के सदस्यों एवं पालकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने कहा। इसके साथ ही सभी पालकों को स्कूल की गतिविधियों में शामिल होने भी कहा। डिएसपी खुजूरने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जर्वे में साफ-सफाई देखकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में आने से अच्छी अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई एवं व्यवस्थित होने पर पढ़ाई में मन लगता है। इसी तरह यातायात थाना प्रभारी प्रवीण शिह द्वारा यातायात सिग्नल एवं रोड में बने मार्कींग व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने वाहन में चलते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग करने, बिना लायसेंस के वाहन नहीं चलाने , वाहन चलाते समय किसी प्रशिक्षित व्यक्ति या घर के बड़े व्यक्ति के उपस्थिति में ही वाहन सीखे या चलाने की जानकारी दी। साथ ही साथ भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियम के संकल्प के साथ स्कूल परिसर में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।। थाना स्कूल परिसर में फलदार पौधे लगाने के लिए कहा। जिससे वातावरण अच्छा रहेगा। इस अवसर पर सरपंच मुन्नी ओपी वर्मा जनपद सदस्य मति टिकेश्वरी नरेश वर्मा नेतराम साहू उप सरपंच तरूण वर्मा नीलकमल आजाद जगत राम फेकर गांधी राम साहू महेश चंद्र वंशी प्राचार्य आर के टंडन व्याख्याता आर, पी, धुरंधर शिक्षक ए, के खंडेलवाल संजय वर्मा जी, पी यादव गंगा प्रसाद नवरंगे चैतन्य साहू सांस्कृति प्रभारी श्रिमती कीर्ति वर्मा रुखमणी गोयल मोहनी बंजारे लेखराम साहू एकनाथ वर्मा रेखा साहू अनिल सोनकेवरे यामिनी साहू , यातायात थाना स्टाफ व शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण उपस्थित थे।