बिजुरी में अपराधियों के बढ़ते हौसले में नेता पत्रकार भी सुरक्षित नही

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। जिला क्षेत्र अन्तर्गत बिजुरी नगर के युवा भाजपा नेता एवं सामाजसेवी व पत्रकार सुनील पासी निडरता के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारी के बीच हड़कम्प मचाये रखते हैं। इसी कारणवश एक सितम्बर 2024 को कुछ बदमाशों द्वारा घेराबंदी करते हुए इनके साथ लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया है। वहीं इनके शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध तो कर लिया है। किन्तु गम्भीरता से मामले पर कार्यवाई नही कि जा रही है, जिससे असंतुष्ट हो सुनील पासी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से प्रकरण में गम्भीरता पूर्वक कदम उठाने का मांग किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील पासी ग्राम पंचायत बहेराबांध स्थित लक्की कुशवाहा के घर गया हुआ था। वहां से लक्की कुशवाहा व कमल सेन के साथ कार से वापस लौट रहा था, किन्तु रास्ते में भगता कालेज समीप कार का पेट्रोल खत्म हो गया। स्थानीय निवासी से तेल लेकर लौेटते वक्त बंटी उर्फ सैफअली खान आया व उसे अकेला देखकर गाली-गलौज करते हुये बोला मारो साले को इतने में अली अहमद भी आ गया और दोनो मिलकर लात घूसों कि बरसात करने लगे। जिन्हे देखकर तैश में आए तीसरा साथी भी सुनील पासी को मारने में कोताही नही बरता।
सुनील पासी को मार खाते देख भाग खड़े हुए उसके साथी…
जिस दौरान तीन लोगों द्वारा सुनील पासी के साथ मारपीट कि घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उस वक्त सुनील पासी के दोनो साथी लक्की और कमल भय से भाग खडे हुए। लिहाजा किसी कदर उनसे बचकर सुनील पासी गाडी़ के अन्दर जाकर छुप गया। किन्तु वहां भी तीनों व्यक्ति पहुंचकर उसे गाली-गलौज करते हुए बोले कि आज तो बच गया दुबारा होशियारी किया तो जान से खत्म कर देंगे।
बिजुरी पुलिस कि ढुलमुल कार्यवाई से असंतुष्ट फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय कि गुहार..
बिजुरी पुलिस द्वारा सुनील पासी के साथ हुयी घटना मामले में अपराध पंजीबद्ध करने पश्चात, संतुष्टी जनक कार्यवाही अब तक नही किया जा रहा है, जिससे हताश फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मामले पर शिकायत करते हुए कार्यवाई का मांग किया गया है। उक्त शिकायत में फरियादी ने अपने साथ घटित हुए मारपीट कि घटना में गाली-गलौज करने एवं सोने कि चैन लूटने का भी जिक्र किया गया है।