अन्तर की राशि मिलने से सहकारी बैंक में भारी भीड़, 2 दिनों से लगाना पड़ रहा चक्कर

(रौनक साहू)
कसड़ोल। खरीफ फसल धान के अंतर की राशि किसानो के खाते मे आते ही कोआपरेटिव बैंक मे किसानों की लम्बी लाइने लगनी शुरू हो हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल कोआपरेटिव बैंक के अर्न्तगत 10 सोसायटी हैं जहां-12564 किसान पंजीकृत है जिनके खाते में 67•60000 करोड रूपये छतीसगढ शासन ने सीधा किसानों के खाते मे ट्रान्सफर किया है।
बैंक से रूपये निकालने मे किसानो के पसीना छूट रहे है, 35 किलोमीटर दूर ग्राम पिपरछेडी, दौनाझर, भण्डोंरा, बल्दाकच्छार से आये तिहारे यादव पिपरछेडी, प्रहलाद पटेल बल्दाकच्छार से लगभग 15– 20 किसान सुबह 10 बजे सुबह अपने खाता से पैसा निकालने का पर्ची जमा किया है पर समाचार लिखे जाने तक इनका नम्बर नही आ पाया है।
इसी तरह हडहा पारा का किसान खीखराम ने बताया वह सुबह 9 बजे बैंक पहुंच कर प्रथम पर्ची जमा करने वाले मे से है परन्तु उसका भी नम्बर शाम 5• 30 तक नही आया था साथ ही ग्राम गोरधा के रामानंद यादव, कसड़ोल के लक्ष्मण प्रसाद धीवर, झगलूराम धीवर ,दाऊराम धीवर ने बताया कि वे भी सुबह से आये है पर अभी तक पैसा नही मिला है।
इस संदर्भ मे शाखा प्रबंधक बी एल साहू ने बताया कि किसानो के खाते रूपया आने के बाद हर किसान अपना रूपया निकालना चाहता जहां अभी प्रतिदिन 800 से 900 किसानो का खाते से आहरण देर रात तक किया जा रहा,फिर भी बहुत से किसानों को बैरंग लौटना पड रहा है।
फिर भी बैंक अपने सीमित साधनो के बीच अधिक से अधिक किसानो का राशि आहरण हो प्रयास किया जा रहा।