हेमन्त यादव ह्यूमन राइट्स अवार्ड से सम्मानित

पामगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन अंबेडकर भवन चांपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रणधीर कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल व मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों से विविध क्षेत्रों में उपलब्धि परक कार्यों एवम मानवतावादी दृष्टिकोण,मानवीय मूल्यों का संवर्धन वमानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो का सहयोग आदि के फलस्वरूप हेमंत यादव को ह्यूमन राइट्स अवार्ड से प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह, डायरी से सम्मानित किया गया।
इनके सम्मानित होने पर अमोलक सिंह प्रदेश सलाहकार ,जिलाध्यक्ष विष्णुवतार कश्यप,के एन साहू प्रदेश पदाधिकारी,जिला सरक्षक विजय प्रधान, लीगल एडवाइजर श्रीमति विद्या राठौर, जितेंद्र पटेल,ललित बरेठ,मधु कारकेल,चैत नारायण साहू,विजय यादव, बोधी राम साहू, देवेंद्र बरेठ सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।