एसबीआई कियोस्क बैंक के सामने मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस।

(राकेश चंद्रा)

बिजुरी। थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 10 स्थित एसबीआई कियोस्क बैंक के सामने महिला का शव मिलने से क्षेत्रभर में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर बिजुरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए, मौका पंचनामा तैयार कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मामले पर मर्ग कायम कर, बिजुरी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

महिला कि शिनाख्ती में जुटी पुलिस-

घटना स्थल पर कोतमा एसडीओपी द्वारा पुलिस टीम के साथ पहुंचकर, मामले पर गम्भीरता से जांचकर उचित कार्रवाई के लिए बिजुरी पुलिस को आदेशित किया गया।

वहीं प्रथम दृष्टया महिला कि शिनाख्तगी भी एक बडी़ चुनौति साबित हो रही है।

कारण अभी तक महिला कि पहचान नही हो पाया है। वहीं मामला हत्या का है या आत्महत्या इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

फिलहाल बिजुरी पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में गम्भीरता से मामले कि हर पहलू से जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े