सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास से अब होगा ट्रेनों का ठहराव, मिली हरी झंडी

वेंकटनगर, जैतहरी, नौरोजाबाद के यात्रियों में हर्ष
अनूपपुर। शहडोल सांसद  हिमाद्री सिंह के प्रयास से वेंकटनगर, जैतहरी, नौरोजाबाद में कुछ ट्रेनों का स्टापेज सुनिश्चित हुआ है। इसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा जिस ट्रेन का ठहराव किया गया है यह है…..

 

1. ट्रेन न./नाम – 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का स्टॉपज “वेंकटनगर एवं जैतहरी” मे
2. ट्रेन न./नाम – 18247/48 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपज “वेंकटनगर” मे
3. ट्रेन न./नाम 11751/52 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का स्टॉपज “नौरोजाबाद” मे
4. ट्रेन न./नाम 18477/78 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपज “नौरोजाबाद एवं जैतहरी” मे  विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपज की तिथि जल्द से जल्द आगामी दिनों मे निर्धारित की जायेगी।

इन्हें भी पढ़े