वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर हटाओ धुरवासिन कोटमी जंगल वन भूमि पेड़ बचाओ का चल रहा अभियान

(संजीत सोनवानी)
जमुना कोतमा/अनूपपुर। वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत सर्किल लतार बीट धुरवासिन कोटमी में पदस्थ वनरक्षक सोमपाल सिंह एवं डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा के द्वारा दोनो के मिलीभगत में कोटमी एवं धुरवासिन के जंगलों में अवैध रूप से सराई पेड़ कट रहे हैं वनरक्षक डिप्टी रेंजर डिलर करने डिलर का कार्य कर रहा है सौदेबाजी का कार्य करने वाले सौदेबाजी का कार्य कर रहा है।
धुरवासिन कोटमी का वनरक्षक अपने दायित्व निर्वहन नहीं कर रहा है इनके रहने से जंगल उजड़ रहा है वनरक्षक जंगल चौकी में नहीं रहते है जमुना कालरी में निवास कर फर्नीचर कारीगर लोगों से संपर्क बना कर जंगल के पेड़ कटवा कर बेचा जा रहा है डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा डिलर का कार्य कर रहे हैं वनरक्षक सोमपाल सिंह जंगल की लकड़ी बेचने एवं वन भूमि में अतिक्रमण कराने का कार्य किया जा रहा है
इनके ही दोनों के करकमलों द्वारा ग्राम कोटमी RF 442 जंगल की मोटी मोटी सरई के दस पेड़ पुनः कट गया है ये फर्नीचर मिस्त्रियों के साथ मिलकर व्यापार कर रहे ग्रामीणो पूर्ण शंका है वनविभाग के ही कुछ कर्मचारी वन अपराधियों के साथ मिले हुए है जिससे जंगल जोरों से कट रहे हैं अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा है इनके द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने से हौसला बुलंद है ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध वन मण्डल अधिकारी अनूपपुर में शिकायत देकर किए कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग जिससे जंगल की सुरक्षा सही ढंग से हों सके।