वार्षिकोत्सव के दौरान 9वी के छात्र ने 10वीं के छात्र पर चाकू से वार, पीडित छात्र प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर, आरोपी चाकूबाज छात्र के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने किया शिकायत
(अमृत साहू)
भाटापारा। नगर के महावीर वार्ड स्थित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। स्कूल परिसर के भीतर ही 10वीं कक्षा के छात्र पर 4 बार लगातार चाकू से हमला 9वी क्लास के छात्र द्वारा अपने ही स्कूल के छात्र पर प्राणघातक हमला किया गया। घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो कि जाँच रिपोर्ट के बाद किडनी मे गम्भीर चोट पहुंचने के कारण जिसे इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल से रायपुर रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला छात्र उसी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। पूरी घटना बसंत पंचमी के दिन स्कूल में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एवं धारा 307 आम्स एक्ट 25 ’27 घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र ने लगातार 4 हमले में छात्र आशुतोष सोनी के पेट, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजन का आरोप है कि जिस इलाके में स्कूल स्थित है, वहां असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा रहता है, जिससे पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हमला करने वाला छात्र नशे की हालत में था व आदतन आरोपी है, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
स्कूल प्रबंधन के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। स्कूल परिसर में हुई इस गंभीर घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। बहरहाल स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह परिहार ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

