ई. एफ़. ब्लॉक के कर्मचारी बिद्युत समस्या से ग्रसित सदस्यता सत्यापन हो सकती हैं वजह……

अनूपपुर : जमुना कोतमा क्षेत्र में स्थित माइनर्स आवास कॉलोनी ई.एफ ब्लॉक जमुना कॉलोनी में पिछले एक माह से श्रमिक विद्युत की समस्या से जूझ रहे हैं. जिस विषय को लेकर स्थानीय कर्मचारी एवं श्रम संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के फोरमैन एवं अधिकारियों से वार्ता की गई,बार-बार सुधार देने के आश्वासन के बाद भी आज तक विद्युत समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली..
स्थिति को अनियंत्रित देखते हुए भारतीय मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विजय सिंह के द्वारा दिनांक 8 जुलाई2024 को फोरमैन श्री प्रदीप शर्मा से वार्ता की गई जिस पर उनके द्वारा यह कहा गया कि इस प्रकरण को ठाकुर दीन फोरमैन के द्वारा निराकरण किया जा रहा है. आप एक बार उनसे वार्ता कर लें. उन्होंने उनसे निवेदन किया कि आप वरिष्ठ हैं आप इस विषय को देख करकेb गंभीरता को समझते हुए कार्य प्रगति पर लाकर श्रमिकों की समस्या से निजात दिलाये . उन्होंने अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया
आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को विद्युत विभाग की टीम सुधार कार्य करने हेतु वहां उपस्थित हुई परंतु किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हुआ. उसके उपरांत श्री विजय सिंह के द्वारा फोरमैन ठाकुर दिन से वार्ता की गई ठाकुर दिन के द्वारा यह कहा गया कि यह श्रम संघ एवं अधिकारियों का आपसी सांठ -गांठ है
जिस पर हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. उनके द्वारा ठाकुरदुद्दीन जी से निवेदन किया गया कि श्रमिकों की समस्याओं का निजात दिलायें. परंतु ठाकुर दिन जी नेb उनसे से कहा कि आप ही आकर करके कार्य करवा दीजिए. विजय सिंह के द्वारा महाप्रबंधक विद्युत यांत्रिकी से फोन पर वार्ता की गई उनका भी जवाब स्पष्ट नहीं था उन्होंने कहा मैं बाहर हूं आकर के देखता हूं. इस प्रकार से ई.एफ ब्लॉक के श्रमिकों को विद्युत समस्या से परेशान करना निश्चित तौर पर सदस्यता सत्यापन की तारीख निश्चित होने के के बीच में ठाकुर दीन जी का इस प्रकार से वार्ता करना संदेह से परे नहीं है
पुष्टि के लिए आज दिनांक का विजय सिंह के द्वारा ठाकुर दिन जी को किए गए फोन कॉल को सत्यापित करा कर जानकारी ली जा सकती है. क्योंकि विजय सिंह जी ने बताया कि वह किसी प्रकार का कोई कॉल रिकॉर्ड नहीं करते हैं. उनका फोन करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ श्रमिकों को विद्युत समस्या से निजात दिलाना था
लोक प्रिय महाप्रबंधक महोदय से मांग हैं की बिषय. फ़ोन काल की जाँच कर आवश्यक कार्यवही कर अति शीग्र श्रमिकों को विद्युत समस्या से निजात दिलाये.