Delhi Raid :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के यहां ED की छापेमारी

दिल्ली। मनी लांड्रिंग के मामलों में लगातार ED आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के घर दबिश दे रही है, आपको बता दे कि ED की टीम 12 से ज्यादा जगहों पर रेड कार्रवाई कर रही है, ED की रडार पर राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता समेत कई आप नेता शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है।

 

साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के घर पर भी ईडी की टीम मौजूद है, और घर की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल सुत्रों की माने तो ED की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलाशा होगा।

इन्हें भी पढ़े