PAMGARH NEWS:लोक कलाकारों का महाजलसा बोरिया रंग महोत्सव एवं मड़ई मेला में सम्माननीत हुए सुप्रसिद्ध लोक कलाकार कृष्णा रात्रे

पंकज कुर्रे
PAMGARH NEWS: छत्तीसगढ़ अंचल के लोक पारम्परिक विधा लोक गीत, लोक संगीत,लोक नाटक एवं विभिन्न लोक सांस्कृतिक धरोहर को संजोक़र संवर्धन एवं संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार विगत वर्षों से सतनाम संगम पंथी दल, समस्त ग्रामवासी ग्राम – पंचायत बोरिया विकासखंड – बेरला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में लोककला के इतिहास में अड़तालीस घंटो तक लगातार चलने वाली तीन हजार कलाकारों द्वारा महाजलसा दो दिवसीय बोरिया रंग महोत्सव एवं मड़ई मेला तीन व चार फ़रवरी को आयोजित किया गया था।

उक्त जलसा में चौका, पंडवानी, रामायण, मांदरी नृत्य, गेड़ी नृत्य, जस झांकी, पंथी नृत्य,भरथरी, खंझरी वादन,अखाड़ा,सतनाम भजन, रामधुनी, कर्मा नृत्य, एवं नाचा, गम्मत, लोकमंच के सुप्रसिद्ध कलाकारों का लगातार अविरल प्रस्तुति चलता रहा साथ ही कला के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु लोक कलाकार पुरोधाओं के नाम सम्मान, छत्तीसगढ़ कला शिरोमणि सम्मान, कला साधक सम्मान, छत्तीसगढ़ के छत्तीस पुरोधाओं को सम्मान, सामाजिक समरसता सम्म्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, हमर मुखिया हमर सियान, लोक साहित्य शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, नाचा -गम्मत, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, जनसेवा अन्य विद्यार्थियों के जरिये समस्त विरादरी को प्रगति का संदेश देने विभिन्न कुरुतियों के खिलाफ वातावरण रचने में महत्वपूर्ण काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज प्रमुख, गुणीजन, शिक्षाविद, एवं लोक कलाकारों का सम्मान किया गया इसी कड़ी में जांजगीर चापा जिले अंतर्गत पामगढ़ निवासी लोक कलाकार एवं वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता सुप्रसिद्ध लोक गायक कृष्णा रात्रे को “केदार यादव स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म गुरु राजा गुरु सौरभ साहेब भंडारपुरी धाम कार्यक्रम संयोजक पद्मश्री डॉ.आर. एस. बारले,तथा छत्तीसगढ़ अंचल के जाने माने सुप्रसिद्ध हजारों लोक कलाकारों की गरिमामय उपस्थिति रहा कार्यक्रम के आयोजक सतनाम संगम पंथी दल ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासी बोरिया जिला बेमेतरा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टंडन व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।कृष्णा रात्रे के सम्मानित होने क़ी खबर से सर्व समाज के साथियो, बुद्धजीवियों, मित्र सखा, शुभचिंतको, एवं परिवारजन में हर्ष व ख़ुशी क़ी लहर व्याप्त है।ज्ञात हो क़ी विगत कई वर्षो से लगातार कृष्णा रात्रे ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किये जाते रहे है।