PAMGARH NEWS: विधायक शेषराज हरवंश ने आंगनबाड़ी केंद्रों राखड डंपिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर लगाए विधानसभा में प्रश्न

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH NEWS: विधानसभा सत्र के दौरान पामगढ़ विधानसभा के विधायक शेषराज हरबंस ने विभाग एवं आमजन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न लगाए। जिसमें महिला एवं बाल विकास अंतर्गत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों कीभर्ती करने के साथ मकान विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं किराए पर चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन स्वीकृत कर त्वरित निर्माण करने की आवाज उठाई।साथ ही मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मूल आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित करने को कहा ताकि बच्चों को समुचित लाभ हो सके।

विधायक शेषराज हरवंश ने आंगनबाड़ी केंद्रों राखड डंपिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर लगाए विधानसभा में प्रश्न
विधायक शेषराज हरवंश ने आंगनबाड़ी केंद्रों राखड डंपिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर लगाए विधानसभा में प्रश्न

विधायक ने पर्यावरण से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से ध्यान आकर्षित करने की बात कही। फ्लाई एस प्रबंधन राष्ट्रीय चिंता का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है पर्यावरण एवं मानवीय दृष्टिकोण से फ्लाई ऐश का सुरक्षित निपटान करना लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।वर्तमान में जिलों में कई जगह बिना मानक के राखड़ डंपिंग की जा रही है,जिससे पर्यावरण एवं आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।लोगों में खराब गुणवत्ता युक्त वायु के कारण श्वसन संबंधी बीमारी,हृदय रोग,अनिद्रा,मानसिक तनाव आदि बीमारियों का खतरा बढ़ते जा रहा है। इन राखड़ों की ट्रांसपोर्टिंग के वक्त भी गाड़ियों को बिना ढके ले जाते हैं जिस रास्ते में राखड़ उड़ने से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ दुर्घटना की भी संभावना बढ़ जाती है। पर्यावरण से संबंधित सुरक्षा एवं आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फ्लाई ऐश राखड़ डंपिंग को रोक लगाने,समुचित प्रबंध करने,समिति गठित कर मॉनिटरिंग करने एवं जांच करने की मांग की गई।

इन्हें भी पढ़े