सरकार में विधुत व्यवस्था बदहाल – डॉ बिसेसर वर्मा 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही आम जनमानस के जनजीवन से जुड़ी सुविधाओं के लिए दो चार होना पड रहा है आये दिन अघोषित बिजली कटौती से आम जनता परेशान है भाजपा सरकार बनते ही बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि दर आम जनता की जेब पर डाका डालकर डकैती की जा रही हैं पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना से जनता बड़ी राहत महसूस कर रही थीं अघोषित बिजली कटौती से रात के अंधेरे में सांप बिच्छू काटने का भय बना रहता हैं साथ ही उमस भरी गर्मी भी लोगो को बेचैन कर रही हैं बिजली कटौती से आम जनता मे भारी आक्रोश है जो कभी भी आंदोलन का स्वरूप ले सकती हैं।



इन्हें भी पढ़े