ट्रेन के बोगी के बीच से गुजरते सीने में लगा चोट, कर्मचारी की मौत, अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रावन में कार्यरत था कर्मचारी

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर संचालित अंबुजा अडानी सीमेंट (Ambuja Adani Cement) संयत्र रावन मे कार्यरत कर्मचारी की ट्रेन की बोगी के बीच से निकलते वक्त सोने में चोट लगने से कर्मचारी की मौत हो गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अम्बुजा सीमेंट संयंत्र के रेल्वे साइडिंग में हुआ है, दरअसल मृतक सोहन साहू उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी कुसमी काम करके 5:30 बजे के आसपास ट्रेन के बोगी के बीच से निकल रहा था इसी दौरान ट्रेन की बोगी खिसकने से मृतक इसकी चपेट में आ गया। जिसको आनन फानन में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार लाया गया जहाँ डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है, फिलहाल घटना का कारण अभी पूरा क्लियर नही हो सका है। इधर मामले की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इनका कहना है।
मृतक ट्रेन के बोगी के बीच से गुजर रहा था इसी दौरान ट्रेन की बोगी खिसक गई जिसकी चपेट पर आने से मौत हो गया है। मृतक के सीने पर चोट आया है।
अमित तिवारी
थाना प्रभारी, कोतवाली, बलौदाबाजार