NARAYANPUR NEWS:पुलिस और नक्सली के बीच हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली ढेर

मोतीलाल बंजारे/संवाददाता 

NARAYANPUR NEWS: पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़(NAXALITE ATTACK )हुआ है, जानकारी के अनुसार जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के जंगलों में कल देर शाम पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

 

जिसमें माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही हुई।

 

 

 

इधर मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली मारे गए हैl वही एक 12 बोर बंदूक तथा एक हथियार समेत शव भी बरामद हुआ है।

 

 

फिलहाल राहत की बात यह है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं। मौके पर डीआरजी और बस्तर फाइटर द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। वही अब अज्ञात नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े