भारतीय विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा (पामगढ़) में पर्यावरण दिवस मनाया गया 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा (पामगढ़) में पर्यावरण दिवस मनाया गया । विद्यालय के संचालक जी आर पटेल सर ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताया एवं समझाया एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया साथ ही उप प्राचार्य बी आर दिवाकर सर जी द्वारा प्रकृति हमारे लिए कितनी जरूरी है यह बताया ।


स्काउट रोवर लीडर प्रभारी प्रभाव वानी ने स्काउट गाइड को प्रकृति प्रेमी बताया तथा बढ़ती गर्मी को पेड़ो की अधिक कटाई होने का कारण बताया। राजकुमार टंडन बेसिक स्काउट मास्टर ने कहा एक पेड़ हमें उनके पूरे जीवनकाल तक फल, फूल, हवा देते हैं और इतने ही नही इनके मर जाने के बाद भी यह लकड़ी दे जाते हैं जिससे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जी आर पटेल, उप प्राचार्य बलराम दिवाकर, बेसिक स्काउट मास्टर राजकुमार टंडन एडवांस रोवर लीडर प्रभाव वानी , धीरज पटेल सर तथा स्काउट गाइड के 25 बच्चे तथा विद्यालय के अन्य 25 बच्चे, शिक्षक एवं बच्चे इस कार्यक्रम ने सम्मिलित रहे।

इन्हें भी पढ़े