बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पंकज कुर्रे
पामगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

कक्षा दसवीं में काजल साहू ने 95.16 %, आसरा शेख ने 91.83% तथा प्रत्युष शर्मा ने 88.33% अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 12वीं में अनीशा पात्रे ने 89.4%,प्रेरणा सिंह चंदेल ने 88% तथा तानिया केशी ने 87.2% अंक अर्जित कर संपूर्ण विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है l विद्यार्थियों की इस सफलता से संपूर्ण सेजेस विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। विद्यार्थियों की इस सफलता में उनके माता-पिता ,शिक्षकों एवं कठिन परिश्रम का हाथ है।
विद्यालय की प्राचार्य महोदया श्रीमती एन.जे.एक्का सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।