स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल के प्रवीण्य सूची में नामांकित छात्रों का हुआ सम्मान

(रौनक साहू)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के वार्षिक परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं में दो छात्राओं ने मारी बाजी और प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किए ।

उसके उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार के तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन छात्रों का सम्मान करने हेतू कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी छात्र अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा और सभी शिक्षको ने कार्यक्रम ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिए।

आपको बता दें कि दिनांक 09/05/2024 दिन गुरुवार को छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट जारी किया गया जिसमें कक्षा बारहवीं से छात्रा कोपल अम्बस्ट ने 97% प्रतिशत प्राप्त किए और पुरे छत्तीसगढ़ की टॉप टेन मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त की।

इसी तरह से कक्षा दसवीं से निधि साहू ने भी 98% लाकर पुरे छग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किए। इस तरह से विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किए। जिसमे कक्षा दसवीं में योगेश कुमार साहू 96.5%, , छाया साहू 93.86% , लक्ष्य देवांगन 93.83% , रिशांत साहू 92.66 , निहाल सेन 92.16% , अनीशा साहू 91.83% , निधि साहू 91% , आराधना देवांगन 90.66% , मुस्कान कैवर्त्य 89.5%, , लक्ष्य देवांगन 89.16.% इसी तरह से कक्षा बारहवीं में इंद्रजीत चेलक 81.8% , अभय अवस्थी 77.6% , गरिमा कश्यप 75.6% , प्रेमदास मानिकपुरी 75.6%, , राजन साहू 74% प्राप्त किए।

इस तरह से सभी श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थीयो को प्राचार्य के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के इस तरह अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और समस्त शिक्षको ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन्हें भी पढ़े