जिला स्तर पर पामगढ के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला स्तरीय (सक्ति एवं जांजगीर ) शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन जैजैपुर विधानसभा के पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ का नाम मांगा गया,जिसमें पामगढ़ विकास खंड के पांच उत्कृष्ट शिक्षक खेमलाल दिनकर प्रधानपाठक,शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री,रामविश्वास सोनकर शिक्षक शा. पू.माध्यमिक विद्यालय चुरतेला,छम्मन महंत प्रधान पाठक शा.प्रा.शा.खोरसी ओमप्रकाश नारंग सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा.झिलमिली और घनश्याम दिनकर सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा.बोहारडीह को सम्मानित किया गया ।
शिक्षकों ने सम्मान प्राप्त होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सी ए सी एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किए हैं।

