आबकारी विभाग़ की कार्रवाई,खिलाफ लगातार कार्यवाही 76000 रुपये का महुआ शराब व लाहन जब्त

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को 74 हजार रुपये का कच्ची महुआ शराब व लाहन जब्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहांसी के पास धमनी में महानदी किनारे लावारिस रूप में रखे 20 लीटर महुआ मदिरा एवं 40 बोरियों में रखे सड़ा महुआ लाहन, प्रत्येक में 30 किलोग्राम कुल 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। हाथभ‌ट्ठी कच्ची महुआ शराब 4000 रुपये एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 74,000 रुपये होना पाया गया।अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।