आबकारी अधिकारी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर को जड़ दिया थप्पड़, ओवर रेट की धमकी देकर वसूले 25 हजार

रायपुर :-  रायपुर में आबकारी अधिकारी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें अधिकारी बहसबाजी के बाद सुपरवाइजर पर हाथ उठाते दिख रहा है। दुकान के सेल्समैन के मुताबिक, आबकारी अधिकारी ने 60 हजार रुपए मांगा। फिर 25 हजार रुपए जबरन वसूल करके ले गया। यह पूरा मामला तिल्दा के सरकारी देसी शराब दुकान का है।
सेल्समैन मोहित वर्मा ने बताया कि घटना 2 सितंबर शाम 7:30 से 9 बजे की है। आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता के अधिकारी उत्तम भारद्वाज शराब दुकान पर पहुंचते हैं। उन्होंने ओवर रेटिंग का आरोप लगाया। लेकिन, दुकान में मौजूद सुपरवाइजर मधु राय ने शराब सही रेट में बेचने की बात की। इस बात से अफसर नाराज हो गया। दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। इसी बीच अधिकारी ने गुस्से में सुपरवाइजर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। फिर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अधिकारी ने ओवर रेटिंग की बात कहकर जबरन कागज पर हस्ताक्षर करवाए। हस्ताक्षर करने से मना करने पर वह धमकाने लगा।
सेल्समैन के मुताबिक, उन्होंने डर कर कागज पर हस्ताक्षर कर दिए। इस मामले में दुकान के सेल्समैन मोहित ने आबकारी आयुक्त को लेटर लिखकर शिकायत दी है। जिसमें पूरे घटना को बताया गया है। इसके अलावा सेल्समैन का कहना है कि ओवर रेटिंग की बात पूरी तरह गलत है। इसके पहले कभी उस पर कोई आरोप नहीं लगे और ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है। इस मामले में आबकारी अधिकारी से पक्ष जानने के लिए बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

इन्हें भी पढ़े