नागपुर–शहडोल एक्सप्रेस के विस्तार को मिली नई रफ्तार, बुढ़ार को ठहराव की उम्मीद

(संजीत सोनवानी)

नई दिल्ली। मध्य भारत के रेल यात्रियों के लिए बड़ी और बेहद सकारात्मक खबर सामने आई है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर–शहडोल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11201/11202) का संचालन अम्बिकापुर जंक्शन तक बढ़ाने और बुढ़ार रेलवे स्टेशन पर स्थायी ठहराव देने की पुरज़ोर मांग की है।
13 जनवरी 2026 को लिखे गए इस पत्र में चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि यह मांग क्षेत्र की वर्षों पुरानी जरूरत और जनता की आकांक्षा से जुड़ी हुई है। उन्होंने पत्र में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री हाजी नूरुल्ला द्वारा सौंपे गए अभ्यावेदन का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि शहडोल, बुढ़ार और सरगुजा अंचल के हजारों यात्री इस ट्रेन से सीधे लाभान्वित होंगे।

मंत्री ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि नागपुर से अम्बिकापुर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि आदिवासी अंचल, औद्योगिक क्षेत्रों, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगी। खास तौर पर बुढ़ार जैसे व्यस्त स्टेशन पर ठहराव न होना स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और मरीजों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है।
इस मांग को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि रेल मंत्रालय इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह शहडोल संभाग और सरगुजा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की इस पहल से यह संकेत मिल रहे हैं कि अब क्षेत्र की आवाज सीधे दिल्ली तक पहुंच चुकी है। अब सबकी निगाहें रेल मंत्रालय के निर्णय पर टिकी हैं, जिससे जल्द ही नागपुर–शहडोल एक्सप्रेस के विस्तार और बुढ़ार में ठहराव की सौगात मिलने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

इन्हें भी पढ़े