बोनस की राशि पाने भटक रहे किसान, 2 माह बाद भी खाते में नही पहुँची राशि, पीड़ित ने की शिकायत

(मानस साहू)
कसडोल। भाजपा सरकार की घोषणा के अनुरूप सरकार बनते ही 2014-15 एवं 2015-16 का बकाया बोनस की राशि किसानों को जारी किया गया। लेकिन कई किसानों की फौत होने के कारण उनके विधिक वरिसानो को एक प्रक्रिया के तहत पैसा जारी किया गया। लेकिन कसडोल तहसील अन्तर्गत अभी भी कुछ किसानों को सम्पूर्ण प्रक्रिया के साथ बोनस राशि भुगतान के बावजूद खातों में पैसा नही पहुँचा है। जिससे अब किसान आक्रोशित है। मंगलवार को बोनस की राशि नही मिलने पर किसान ने जिला कलेक्टर, सहकारी सीईओ रायपुर, एसडीएम कसडोल सहित प्रबंधक सहकारी बैंक कसडोल को लिखित शिकायत किया है।

शिकायत में किसान रामखिलावन कर्ष पिता स्व. लहुरसाय कर्ष निवासी ग्राम बैजनाथ ने बताया कि किसान के पिता लहुरसाय के नाम पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा कसडोल में खाता संचालित था, जिसका मृत्यु दिनांक 12/02/2019 को हो चुका है और मृत्यु के पश्चात् उक्त बैंक खाता बंद हो चुका है, जिसमें मेरे पिता स्व. लहुरसाय पिता जनक राम का धान का बोनस राशि 2014-2015 से 2015-16 तक की बोनस राशि मेरे पिता के उक्त खाते में आना था मेरे पिता की मृत्यु के पश्चात् उनका विधिक वारिसान मैं हूँ और उक्त बोनस राशि को मैं अपने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कटगी खाता क्रमांक 77072564858, IFSC CODE- CRGB0000121 में हस्तांतरित करने हेतु तहसीलदार कसडोल के पास आवेदन किया था जिसके बाद तहसीलदर कसडोल के द्वारा बोनस की राशि 25440 एवं 25440 कुल 50880 कि राशि दिनांक 15/01/2024 को मेरे बचत खाता में हस्तांतरित किया गया। लेकिन उक्त बोनस की राशि मेरे खाते में नहीं पहुंचा है।
मेरे द्वारा कई बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाया गया है लेकिन उक्त राशि अभी तक नहीं मिला है और तहसील कार्यालय से बैक मे पता करने को कहा जाता है। लेकिन मेरे बचत खाता मे पैसे ही नही हस्तांरित नही हुआ है। पीड़ित कई महीनो से कार्यालय का चक्कर काट रहा है मगर अधिकारी नेत्रहीन रवैया में दिखाई दे रहे है। वही अब शिकायतकर्ता ने शिकायत कर बोनस की राशि की मांग की है।
इनका कहना है।
आज मैं टीएल बैठक में गया था, जांचकर कार्यवाही किया जवेगा।
भूपेंद्र अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कसडोल