रीवा में कृषक सम्मेलन: गृहमंत्री शाह और CM मोहन ने प्राकृतिक खेती को बताया फायदे का रास्ता, किसानों को भी किया सम्मानित

रीवा: माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा स्थित बसामन मामा गौ-वंश वन्य विहार में आयोजित कृषक सम्मेलन में सहभागिता की। इस अवसर पर प्राकृतिक खेती में नवाचार और विशिष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों  विवेक सिंह भदौरिया एवं भूपेंद्र सिंह को संकल्प-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari, Amit Shah, Mohan Yadav, Rewa News, Farmers Conference, Krishak Sammelan, Natural Farming, Organic Farming, Cooperative Sectorशाह ने किसानों से की प्राकृतिक खेती की अपील…
कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि रीवा क्षेत्र अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। रीवा से जबलपुर तक सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार हो रहा है, वहीं रीवा एयरपोर्ट से इंदौर और दिल्ली के लिए 24 घंटे हवाई सेवा उपलब्ध होने से क्षेत्र को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 400 से अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है। ये प्रयोगशालाएं किसानों को प्राकृतिक खेती के आधुनिक तरीकों से जोड़ेंगी, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। शाह ने कहा कि रीवा के किसानों के लिए “निदर्शन फार्म” एक सशक्त मार्गदर्शक बनेगा, जिससे क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के साथ MoU किया गया है।

PunjabKesari, Amit Shah, Mohan Yadav, Rewa News, Farmers Conference, Krishak Sammelan, Natural Farming, Organic Farming, Cooperative Sector
CM मोहन ने किसानों को दी सौगात…
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री लगातार अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निराश्रित गौवंश के बेहतर प्रबंधन के लिए नगरीय निकायों में संचालित गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि को 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गौमाता प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान गौशाला भ्रमण भी किया गया, जहाँ जैविक खेती के सफल प्रयोगों को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया।

इन्हें भी पढ़े