सागौन प्लांट में आग, बिलाईगढ़ वन विभाग के कार्यालय से 100 मीटर दूरी में लगी थी आग, वन विभाग के अधिकारियों को नहीं है खबर

(मदन खाण्डेकर)

सारंगढ़।  छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय के 100 मीटर दूरी पर स्थित सागौन प्लांट में आग लगने के कारण कई सारे हरे पौधे सागौन के पेड़ और अन्य वनस्पतियां जल गई है और आग में झुलस गई है। बावजूद वन विभाग के रेंजर एवं अन्य कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं नहीं सुध ले रहे हैं और नहीं अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है कुल मिलाकर इस आगजनी को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह जानकारी निकाल कर आई है कि सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है इस दौरान कर्मचारियों के द्वारा आग लगाकर सफाई करने के दौरान आज सागौन प्लांट के अंदर घुस गई जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है लेकिन उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत ना करना संदेह के दायरे में है कहीं ना कहीं बीट गार्ड की भी यहां पर लापरवाही सामने आई है 24 घंटों तक यहां आग की लपेट देखी गई लेकिन कार्यालय से 100 मीटर दूर होने के बावजूद संबंधित रेंजर एवं कर्मचारियों ने इन्हें बुझाने का प्रयास भी नहीं किया जिससे सब जाहिर होता कि रेंजर के द्वारा वनस्पतियों की किस प्रकार से रक्षा की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त मामले पर जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।

वहीं उक्त मामले में जब हमने वन विभाग के एसडीओ अमिता गुप्ता से बात किया तब उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया उनको तो इस बात की खबर ही नहीं थी इसके बाद जब हमने सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डीएफओ अतुल अग्रवाल से बात की तब उनका कहना है कि अभी तक रेंज ऑफिस से प्रतिवेदन नहीं आया है नहीं रेंजर के द्वारा डीएफओ को इस घटना की जानकारी प्रदान की गई है हालांकि उक्त मामले में डीएफओ अग्रवाल का कहना है कि मैं रेंजर से बात कर जानकारी लेता हूं और निश्चित ही उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात होगी कि इस लापरवाही में क्या कुछ जांच में निकल कर सामने आता है और जिम्मेदार पर क्या कुछ कार्रवाई होती है ।






इन्हें भी पढ़े