पेट्रोल पंप में लगी आग, चार वाहन जलकर खाक, एक घंटे लेट पहुंची फायर ब्रिगेड

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के इमली छापर में सोमवार को मुस्कान पेट्रोल पंप में भीषण आग लगने से चार वाहन जलकर खाक हो गए। आग तेज हवाओं के साथ फैलने लगी और एक-एक कर स्कूटी, मालवाहक ऑटो और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पर करीब एक घंटे बाद महज एक किलोमीटर दूर एसईसीएल की दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। फिलहाल, दमकल विभाग के वाहनों को वजह से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया पेट्रोल टंकी परिसर में खड़ी डीजी वाहन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कुसमुंडा पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी।