सोनाखान जोन में पांच दिवसीय नवीन पाठयपुस्तक आधारित प्राथमिक शिशकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

(रौनक साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल के संकुल स्रोत केंद्र सोनाखान में तृतीय चरण का प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से तीसरी अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 12.01.2026 से 16.01.2026 तक आयोजन किया गया। जिसमें 23 संकुलों से 70 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में नवीन पाठयपुस्तक,राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020, NCF 2022 , FS पर चर्चा एवं प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को विद्यालय के लिए 26 सप्ताह कार्यक्रम एवं बच्चों का आकलन किस पर किया जाएगा विस्तार पूर्वक बतलाया गया। नवीन पाठयपुस्तक आधारित प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में संकुल नोडल प्राचार्य श्री के आर पटेल प्राचार्य सजेस सोनाखान द्वारा पूजा अर्चना पश्चात प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में बताया कि समय समय पर प्रशिक्षण इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि प्रशिक्षण शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है, प्रशिक्षण प्रभारी नरेंद्र देवांगन सीएसी के द्वारा बहुत ही सारगर्भित तरीके से प्रशिक्षण की उपयोगिता,नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण क्यों और किसलिए एवं राष्ट्रीय शिक्षानीति एवं बच्चों के के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है बतलाया गया।

मास्टर ट्रेनर नरेंद्र देवांगन, शांति कुमार साहू लाल कोसले एवं नरेंद्र अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण को रोचक और सारगर्भित तरीकों से बतलाया गया। नवीन पाठयपुस्तक में शामिल पाठ्यक्रम की जटिलताओं को भी दूर किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर श्री नीलमणि साहू विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया और हमें प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लेने की बात कही इससे हमारे अध्यापन कार्य में रोचकता आती है और हम अपने व्यवसाय सुदृढ़ करते जाते हैं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कला शिक्षा के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया,जिसमें प्रशिक्षार्थीयों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया । नवीन पाठयपुस्तक आधारित प्रशिक्षण के प्रभारी नरेंद्र देवांगन संकुल समन्वयक पिसीद के द्वारा प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त व्यवस्था के लिए प्राचार्य सेजेस सोनाखान का आभार व्यक्त किया तथा शिक्षार्थियों को भी दूरस्थ क्षेत्र से आकर प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता के साथ भाग लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए पंचम दिवस प्रशिक्षण का समापन किया गया।