ब्यासनगर (नंदेली) में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन संचालनालय आयुष के आदेशानुसार व जिला आयुष विभाग जांजगीर के मार्गदर्शन में आज 27 जनवरी को पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभराम्भ ग्राम पंचायत नंदेली के ब्यासनगर गांव में हुआ। आज शिविर के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि ग्राम के उपसरपंच- चांदनी साहू, पंच मानकी बाई भैना, रामकृपाल व रजत साहू रहे। वही आज के शिविर की अध्यक्षता डॉ. नीलिमा यादव आयुर्वेद अधिकारी कोसा ने किया।

शिविर की शुरुआत आयुर्वेद के भगवान धनवंतरी के तैल चित्र पर पुष्प धूप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शिविर में आये ग्रामीण जन को योग प्रशिक्षक – सूरज पठारे द्वारा जीवन में योग के महत्व व विशेषता को बताते हुए एक एक करके महत्वपूर्ण योग अभ्यास कराया, जिसमे सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, वजरासन आदि। अंत में शिविर में आए ग्राम वासियों को अंकुरित चना, फल्ली दाना व गुड़ काढ़ा वितरण कर शिविर का समापन किया गया।

इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुर्वेद औषधालय कोसा के फार्मसिस्ट भुलाराम जगत, उमादेवी जांगड़े, लोकपाल जोगी, नंदेली पुर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री तिवारी सर एवं ग्रामीण जन का विशेष सहयोग रहा।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439






इन्हें भी पढ़े