2 बोरी चीतल मांस के साथ 2 आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, वन नाकों को तोड़ते हुये भागे, विभाग ने पकड़ा

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। बार अभ्यारण्य में कार से चीतल का मांस पकड़ाया (caught chital meat)
आरोपियों ने जांच के दौरान वन नाकों को तोड़ते हुये भागा 2 आरोपियों को वन विभाग ने लवन और कोठारी परिक्षेत्र की सीमा में पकड़ा आरोपियों ने 2 बोरी मांस को जंगल मे फेंका विभाग ने आरोपियों को पकड़ने के बाद मांस किया जब्त वन अधिनियम के तहत विभाग कर रही कार्रवाई…