नवीन महाविद्यालय वटगन के दीक्षारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी

(नीलकमल आजाद)

पलारी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी आज नवीन महाविद्यालय वटगन में दीक्षारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम माननीय अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा सम्माननीय अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का, विषय विद्यार्थियों के बीच रखा गया, एवम एवं नव प्रवेशित छात्रों का गुलाल से तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलौदाबाज़ार जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव जी, छाया विधायक  धनीराम धीवर जी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष  योगेश चंद्राकर जी, महाविद्यालय के प्राचार्य,  सी के डहरिया जी, जिला उपाध्यक्ष  तेजराम वर्मा जी, नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष  मोनू वर्मा जी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र साहू जी, महमंत्री द्वय  विजय कोसले जी,  डागेश्वर वर्मा जी, सरपंच  कुमारी बाई वर्मा जी, उपसरपंच एवम युवा मोर्चा अध्यक्ष  उमेश यदु जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष  निर्मला रजक जी,  हिमांशु वर्मा जी,  नंद कुमार जायसवाल जी, लीलाधार साहू जी, मुकेश साहू जी,  जनक राम वर्मा जी, सुधे राम वर्मा जी, बल्लू वर्मा जी, रवि श्रीवास्तव जी, रोहित साहू जी सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण, गणमान्य नागरिक गण एवम छात्र -छात्राये उपस्थित रहे।




इन्हें भी पढ़े