पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने निधि और कोपल को टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने पर वीडियो कॉलिंग कर दी बधाई

(हेमंत बघेल)

कसडोल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 10 वी की छात्रा निधि साहू ने प्रदेश में 5 वां स्थान प्राप्त किया है, वही 12वी में कोपल अमबस्ट ने 600 अंको में 588 अंक लेकर 98% प्रतिशत अर्जित कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त की है।

वही छत्तीसगढ़ टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने पर दोनों होनहार बेटियों को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने फोन से वीडियो कॉलिंग कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कसडोल विधायक संदीप साहू अभी चुनावी प्रचार हेतु रायबरेली (उत्तरप्रदेश) में है अपने चुनावी व्यस्तता में समय निकालकर फोन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इन दोनों विद्यार्थियों से बात करके बधाई दी। उल्लेखनीय है कि कसडोल विधायक संदीप साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम स्कूल से पढ़कर आज घोषित हुए नतीजों के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप 10 में 10वीं में आये कुल 59 बच्चों में से 21 बच्चे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से हैं इसी प्रकार से 12वीं के टॉप 10 में आये कुल 20 बच्चों में से 7 बच्चे स्वामी आत्मानंद विद्यालय से हैं ये अपने आप मे इस बात का प्रमाण है कि कैसे भूपेश बघेल यहां के बच्चों की शिक्षा के प्रति चिंतित थे।

इन्हें भी पढ़े