5 को पूर्व सीएम भूपेश बघेल आएंगे कसडोल, तैयारी को लेकर विधायक संदीप ने ली बैठक

(रौनक साहू)

कसडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का प्रचार प्रसार जोर-शोर से चल रहा है।

इसी कड़ी में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कसडोल में 5 मई को प्रत्याशी शिव डहरिया के प्रचार प्रसार हेतु पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचेंगे जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही तैयारीया को लेकर विधायक संदीप साहू ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय कसडोल में बैठक ली जहाँ कार्ययोजनाओं को लेकर आवश्यक चर्चाए की गई इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपने-अपने सुझाव रखें इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ज़िला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के अध्यक्ष दयाराम वर्मा ,सहित कांग्रेस पार्टी के ज़ोन/ सेक्टर/ बूथ एवं ब्लॉक के प्रभारीगण व वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़े